भोपाल। सदभावना दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों को 20 अगस्त को मंत्रालय के सामने पार्क में सुबह 10:30 बजे शपथ दिलाई जाएगी। उस दिन बारिश की स्थिति होने पर विन्ध्याचल/सतपुड़ा भवन में पृथक से तथा मंत्रालय क्र-1 (पुराना भवन) पर पांचवीं मंजिल स्थित कक्ष क्रमांक 506 में शपथ-ग्रहण कार्यक्रम होगा।
सदभावना दिवस की शपथ 20 अगस्त को
अगस्त 19, 2019
0
Tags