भोपाल। प्रदेश में इस वर्ष चार जिलों बैतूल, सिवनी, बालाघाट एवं छिन्दवाड़ा में 2000 हेक्टेयर क्षेत्र में काजू की खेती की जायेगी। बैतूल प्रदेश का पहला जिला है, जहाँ वर्ष 2018 से काजू की व्यवसायिक खेती प्रारंभ की गई है। उद्यानिकी विभाग ने बैतूल जिले में क्रियान्वित उद्यानिकी प्लान के मुताबिक सिवनी, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में काजू को प्रमुख फसल के रूप में शामिल किया है।
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को हाल ही में कर्नाटक राज्य के उडुपी में काजू की खेती के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिलवाया गया। प्रशिक्षण में चारों जिले के उद्यानिकी अधिकारी शामिल हुए। देश के काजू उत्पादक अन्य 8 राज्यों के 51 उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारी भी प्रशिक्षण में शामिल हुए।
चार जिलों में इस वर्ष 2000 हेक्टेयर में काजू की खेती
अगस्त 08, 2019
0
Tags