नई दिल्ली। दिवालिया जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका वापस लेने की अर्जी लगाई। गोयल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है। इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गोयल ने विदेश जाने की इजाजत मांगी थी। लेकिन, कोर्ट ने पिछले महीने कहा था कि विदेश जाना चाहें तो 18 हजार करोड़ रुपए की गारंटी देनी होगी। अब गोयल याचिका वापस लेना चाहते हैं। उनकी अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई के आसार हैं।