Type Here to Get Search Results !

राजधानी का बड़ा तालाब लबालब; जलस्तर 1666.50 फीट पर पहुंचा, ऐसा दो साल बाद

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में हुई 3.3 इंच बड़ा तालाब पानी से लबालब हो गया है। बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार शाम को 4 बजे तक बड़े तालाब का जलस्तर 1666.50 फीट हो गया था। इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1666.86 फीट है। तालाब में अब भी पानी का आना जारी है। 24 घंटे की बारिश के बाद बड़ा तालाब का जलस्तर 1.30 फीट भर गया है। अब बड़ा तालाब काे फुल टैंक लेवल के लिए 0.36 फीट पानी की जरूरत है। भदभदा बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।
24 घंटे में 3.3 इंच बारिश; बड़े तालाब को फुल टैंक के लिए 0.80 फीट पानी की जरूरत
ऐसा दो साल बाद बड़ा तालाब पानी से लबालब हुआ है। बता दें कि बड़ा तालाब जून में अपने डेड स्टोरेज लेवल से भी नीचे चला गया था। लोग तकिया टापू तक पैदल जाने लगे थे। भोपाल में एक जून से अब तक 978.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो सामान्य से 333.6 मिमी ज्यादा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से व्यापक वर्षा के कारण जलाशयों में पानी की आवक तेज गति से हो रही है। इसे देखते हुए आज पांच बांध के गेट खोले गए हैं।
बरगी के 15 गेट और कुंडलिया डैम के 7 गेट खोले गए
24 घंटे जारी बारिश के चलते राजगढ़ के कुंडलिया बांध के 7 गेट मंदसौर के रेतम बांध के 16 गेट, झाबुआ के माही बांध के 8 गेट, जबलपुर के बरगी के 15 गेट तथा गुना के गोपीकृष्ण बांध का एक गेट खोल कर अतिरिक्त पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है।
ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा
ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से बुरहानपुर जिले के हथनूर बांध के सभी 41 गेट खोल दिए गए। इसके साथ ही केन्द्रीय जल आयोग के यहां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने गुजरात के सूरत के लिए अलर्ट जारी किया है।
24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल रात अनेक स्थानों पर भारी बारिश हुई है। तराना (उज्जैन) में 210 मिमी पानी बरसा है। महेश्वर, कसरावद एवं भीकनगांव में 190 मिमी, झाबुआ में 180 मिमी, थांदला और शाजापुर में 170 मिमी, धार में 160 मिमी और रायसेन, करेली में 150 मिमी वर्षा हुई है। खंड़वा में 135 मिमी, खरगोन में 108 मिमी, होशंगाबाद में 117 मिमी, खरगोन में 108 मिमी, होशंगाबाद में 117, उज्जैन में 89 मिमी, मंडला में 86 मिमी, इंदौर में 78, सागर में 55 मिमी वर्षा हुई है।
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, देवास, मंदसौर, आगर, राजगढ़, गुना, श्योपुरकलॉ, हरदा, होशंगाबाद और सीहोर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.