भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भारत में अमेरिका के राजदूत कैनेथ आई. जस्टर ने राजभवन में आज सौजन्य भेंट की।राज्यपाल पटेल ने राजदूत जस्टर को महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं और प्रयासों की जानकारी दी। कैनेथ आई. जस्टर ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की सराहना की और इलेक्ट्रानिक, सोलर ऊर्जा, लघु उद्योग, साईबर क्राइम के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग पर चर्चा की।राज्यपाल ने श्री जस्टर को स्मृति-चिन्ह स्वरूप सांची स्तूप की प्रतिकृति भेंट की।
राज्यपाल पटेल से अमेरिका के राजदूत जस्टर की सौजन्य भेंट
जुलाई 10, 2019
0
Tags