नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जो टीम मैच को सही तरह पढ़ पाएगी, उसके पास मैच जीतने का बेहतर मौका होगा। हमने बहुत सारे नॉकआउट मैच खेले हैं। यह दोनों टीमों पर निर्भर है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। जो भी दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करेगा, वह विजेता बनेगा। कोहली ने कहा, ‘मैच के दौरान सही फैसला लेना सबसे अहम होगा। दोनों टीमों के पास ऐसी परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है। न्यूजीलैंड की टीम पिछली बार फाइनल खेली थी। उन्हें पता है कि नॉकआउट मुकाबलों में कैसे खेलना है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भी बेहतर खेल दिखाया है।’
विलियम्सन मैच को अपने अनुसार चलाते हैंकोहली ने दबाव के बारे में कहा, सभी मैचों में दबाव होता है। कोई भी मैच आसान नहीं लगा। जीतना हमारा लक्ष्य है। इस मैच में भी दबाव बहुत होगा। केन विलियम्सन मैच को अपने अनुसार चलाते हैं। रॉस टेलर के साथ वे न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं। दोनों अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।’
भारतीय टीम के लिए धोनी का योगदान बेहतरीनधोनी की फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, उन्होंने भारतीय टीम के लिए जो योगदान दिया है, वह बेहतरीन है। मैंने उनके नेतृत्व में खेलना शुरू किया। मेरी आंखों में उनके लिए बहुत इज्जत है। वे हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं। वे मुझे अच्छी सलाह देते हैं। मैं उनके साथ इतने साल खेलकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।'
किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगाभारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, मेरे हिसाब से वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा।’ रोहित ने वर्ल्ड कप की 8 पारियों में 647 रन बनाए हैं।
शतक ना लगा पाने का मलाल नहींकोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा, मुझे शतक नहीं लगाने का मलाल नहीं है। पारी के बीच में मुझे अपनी अलग भूमिका निभानी होती है। वनडे क्रिकेट में रोल बदलते रहते हैं। निजी आंकड़ों पर कोई फोकस नहीं करता। मैं हमेशा टीम के लिए खेलना चाहता हूं।’