मुंबई। बॉक्सऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना कोई नई बात नहीं है। कई बार फिल्म मेकर्स नुकसान से बचने के लिए अपनी फिल्म की तारीख आगे पीछे कर देते हैं ताकि क्लैश का नुकसान उनकी फिल्म को न उठाना पड़े लेकिन इस बार लगता है इन फिल्मों के बीच महासंग्राम होने से कई नहीं रोक सकता। फिल्म के नाम हैं- मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो। तीनों फिल्में अपने आप में स्टार एक्टर्स की हैं।बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है घमासान, आमने सामने होंगे अक्षय, जॉन और 'बाहुबली' प्रभास बॉक्सऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना कोई नई बात नहीं है। कई बार फिल्म मेकर्स नुकसान से बचने के लिए अपनी फिल्म की तारीख आगे पीछे कर देते हैं ताकि क्लैश का नुकसान उनकी फिल्म को न उठाना पड़े लेकिन इस बार लगता है इन फिल्मों के बीच महासंग्राम होने से कई नहीं रोक सकता। फिल्म के नाम हैं- मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो। तीनों फिल्में अपने आप में स्टार एक्टर्स की हैं।
बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है घमासान, आमने सामने होंगे अक्षय, जॉन और 'बाहुबली' प्रभास
जुलाई 07, 2019
0
Tags