Type Here to Get Search Results !

बाहुबली के राजामौली की आरआरआर का एंट्री सीन ही 40 करोड़ रुपए का



हैदराबाद।

बाहुबली सीरीज की फिल्मों से देश के हर सिनेमाप्रेमी के दिल और दिमाग में स्थाई बसेरा कर चुके निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर शूटिंग होते ही चर्चाओं में आ गई है। भारत की आजादी के संघर्ष को लेकर फिल्म बन रही है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम और कोमाराम भीम की कहानी है, जिसमें अल्लूरी सीताराम की भूमिका में राम चरण और कोमाराम भीम की भूमिका में जूनियर एनटीआर नज़र आएंगे।
राजामौली ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, आरआरआर के दोनों हीरो के एंट्री सीन का बजट 40 करोड़ रुपये
फिल्म में अजय देवगन भी खास भूमिका में हैं, वहीं आलिया भट्ट राम चरण के अपोजिट सीता की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में राम चरण के पहली बार परदे पर नजर आने का सीन राजामौली ने हाल ही में 15 करोड़ रुपये के ताम-झाम के साथ शूट किया। अब बारी जूनियर एनटीआर के एंट्री सीन की है। 
सूत्र बताते हैं कि आरआरआर का ये सीन राम चरण के सीन से भी विशाल होने जा रहा है। इस ओपनिंग सीन के लिए राजामौली की टीम ने 25 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। सिर्फ दो सीन में 40 करोड़ रुपये खर्च कर देने वाली ये देश की ऐसी पहली फिल्म है जिसके सिर्फ दो हीरो के एंट्री सीन्स पर इतनी रकम खर्च हो रही है।

इतने बजट में तो दो अच्छी खासी फिल्में बन सकती है। राजामौली अपनी टीम के साथ अब तक हैदराबाद, गुजरात और पुणे में शूटिंग कर चुके हैं। फिल्म की कहानी आजादी से पहले 1920 के कालखंड की है।

अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम ने अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी और फिल्म आरआरआर पहली बार इसी कहानी को अगले साल 20 जुलाई को परदे पर पेश करने जा रही है। तमिल और तेलुगू भाषाओं में बन रही इस फिल्म को हिंदी और मलयालम में भी डब किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.