मुंबई। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। डिजिटल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ से कंपनी को अप्रैल-जून में 8,131 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह पिछले साल की जून तिमाही से 10.8% ज्यादा है। रेवेन्यू 11.4% बढ़कर 38,172 करोड़ रुपए हो गया है।
डिविडेंड भुगतान के लिए 17 जुलाई रिकॉर्ड तारीखकंपनी ने जून तिमाही के लिए 5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तारीख 17 जुलाई और भुगतान की तारीख 23 जुलाई रहेगी। यानी 17 जुलाई तक जिनके पास शेयर होंगे उन्हें 23 जुलाई को डिविडेंड दिया जाएगा। अप्रैल-जून में टीसीएस की प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) 13% बढ़कर 21.67 रुपए रही।
12356 नए कर्मचारी जोड़ेटीसीएस की मौजूदा कर्मचारी संख्या 4 लाख 36 हजार 641 हो गई है। जून तिमाही में 12,356 नए कर्मचारी जोड़े। यह संख्या बीते 5 साल में सबसे ज्यादा है। टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि हमने वित्त वर्ष की संतुलित शुरुआत की है। ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन पर ग्राहकों का खर्च लगातार बढ़ रहा है। हमारी मजबूत ऑर्डर बुक और इस तिमाही में होने वाली डील में इसकी झलक दिख रही है।