Type Here to Get Search Results !

मंदिर में कर्नाटक के मंत्री के VVIP दर्शन पर लड़की ने जताई आपत्ति, कहा- लाइन में लगिए

बेंगलुरु 
कर्नाटक के विजयपुरा स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने गए गृहमंत्री एमबी पाटिल को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब एक युवती ने उन्हें लाइन से आने के लिए कहा। मंत्री को मंदिर में दर्शन के लिए वीवीआईपी एक्सेस दिया गया था इसकी वजह से मंदिर के बाहर घंटों से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को असुविधा हुई। इस पर एक लाइन में खड़ी एक युवती ने एमबी पाटिल से कहा, 'आपको लाइन में आना चाहिए था।'



VVIP छूट पर युवती ने जताई आपत्ति 
दरअसल एमबी पाटिल को मंदिर में दर्शन के लिए जिस वक्त वीवीआईपी छूट दी गई, उस समय मंदिर के बाहर सैकड़ों लोगों की कतार लगी थी। जैसे ही मंत्री मंदिर में आए, मंदिर प्रशासन ने उनके और उनके साथ आए लोगों के लिए विशेष दर्शन के इंतजाम किए। इससे झल्लाते हुए एक युवती ने प्रशासन से शिकायत की और मंत्री के पंक्ति से हटकर सीधे दर्शन करने पर आपत्ति जाहिर की। 

'हम लगभग एक घंटे से खड़े हैं' 
युवती ने कहा, 'हम लगभग एक घंटे से खड़े हैं। आपको कतार में आना चाहिए। आप मंत्री हो सकते हैं लेकिन आपको हम सभी की तरह कतार में खड़ा होना होगा। आप स्पेशल ट्रीटमेंट की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं।' 

मंत्री ने मांगी माफी, हाथ मिलाया 
युवती का विरोध सुनते ही एमबी पाटिल ने उससे माफी मांगी और उन्हें जल्दी में दर्शन करने के लिए सफाई दी। उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी है और दो जरूरी मीटिंग में शामिल होना है, जिन्हें वह किसी भी हालत में मिस नहीं कर सकते। इसके बाद एमबी पाटिल ने युवती से हाथ मिलाया और तस्वीरें क्लिक कराईं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.