Type Here to Get Search Results !

विंग कमांडर की वतन वापसी पर PM मोदी और राहुल समेत तमाम नेताओं ने किया अभिनंदन

नई दिल्लीएयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान की हिरासत से लौटने पर पूरे देश ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया है। एक तरफ अटारी बॉर्डर पर उनके सम्मान और स्वागत में शाम से ही हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी तो दूसरी तरफ देशभर में लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और हस्तियों ने अभिनंदन का स्वागत किया है।
 
अभिनंदन की वापसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें साहस का अप्रतिम उदाहरण करार दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वेलकम विंग कमांडर अभिनंदन! आपके अदम्य साहस पर राष्ट्र को गर्व है। हमारी सशस्त्र सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं। वंदे मातरम।'



उनके आते ही सोशल मीडिया पर भी लोग अभिनंदन करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी चीफ अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत देश के तमाम नेताओं और अन्य हस्तियों ने उनका स्वागत किया है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अभिनंदन का घर में स्वागत है। आपकी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और वीरता पर भारत को गर्व है। आपको और पूरी एयर फोर्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'


विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपके आत्मविश्वास, प्रताप और बहादुर ने हम सभी को गर्व से भरने का काम किया है।'


बीजेपी चीफ अमित शाह ने लिखा, 'प्रिय, विंग कमांडर अभिनंदन आपकी दिलेरी और साहस ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। आपकी वापसी से भारत खुश है।' इसके आगे अमित शाह ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप देश और वायुसेना की सेवा आगे भी पूरे पैशन और डेडिकेशन के साथ करते रहेंगे। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.