Type Here to Get Search Results !

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'दुर्घटना', JeM अटैक में 40 जवान हुए थे शहीद

भोपाल 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हो गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दुर्घटना बताया है। बता दें कि दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर यह विवादित ट्वीट किया है।

पुलवामा अटैक और उसके बाद बदला लेने के लिए की गई एयर स्ट्राइक पर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर चालू है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस बार एयर स्ट्राइक नहीं बल्कि पुलवामा हमले पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में पुलवामा दुर्घटना लिखा है। 

दिग्विजय सिंह ने किया है यह ट्वीट 
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, 'किंतु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।' बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। इस भयावह हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली थी।

'पुलवामा दुर्घटना नहीं बल्कि आतंकवादी हमला था'दिनेश चावला नाम से ट्विटर यूजर ने दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए लिखा है, 'पुलवामा दुर्घटना नहीं बल्कि आतंकवादी हमला था, जिसका माकूल जवाब हमारी सेना ने दिया। बाकी रहा सवाल अंतरराष्ट्रीय मीडिया का तो एक भारतीय होने के नाते मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या कहते हैं क्योंकि मुझे भारतीय सेना और मौजूदा सरकार पर पूरा भरोसा है।' 

'विदेशी मीडिया पर भरोसा ज्यादा या सेना पर' 
धीरेंद्र राजावत नाम से ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'चचा, पहले तो पुलवामा हमला थ न कि दुर्घटना। दूसरा यह बताओ कि आपको विदेशी मीडिया पर ज्यादा भरोसा है या अपने देश की सरकार और सेना पर।' 



एयर स्ट्राइक पर भी दिग्विजय सिंह उठा चुके हैं सवाल 
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़े कर चुके हैं। उन्होंने एयर स्ट्राइक को लेकर सरकार से सबूत मांगा था, जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही थी। 

सिद्धू ने पूछा था- क्या पेड़ गिराने गए थे पाकिस्तान 
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बीजेपी पर हमला करते हुए एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किया था। सिद्धू ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, '300 आतंकी मारे गए। हां या नहीं? तो इसका क्या उद्देश्य था? आप आतंकियों को मार गिराने गए थे या पेड़ों को? क्या यह चुनावी हथकंडा है? विदेशी शत्रु से लड़ने के नाम पर हमारे लोगों से छल हुआ है। सेना का राजनीतिकरण बंद कीजिए।' इसके आखिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है, 'ऊंची दुकान, फीका पकवान।' 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.