Type Here to Get Search Results !

सेवा में रुचि रखने वालों को चुनें, मेवा में रुचि रखने वालों को नहींः नीतीश

पटना
पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की विजय संकल्प रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के जमकर पुल बांधे। नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि 2019 लोकसभा चुनाव में फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की सरकार बनाई जाए जो सेवा में रुचि रखते हों न की मेवा में रुचि रखने वालों को सत्ता की कमान दी जाए। साथ ही नीतीश ने कहा कि एनडीए राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा।

नीतीश ने अपने भाषण की शुरुआत शहीदों को याद करते हुए की। उन्होंने कहा कि आंतकवाद के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई हो रही है सेना को सलाम और पीएम मोदी को बधाई देते हैं। उन्होंने पुलवामा अटैक और आंतकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के शहीदों का नाम लिया और उनका अभिनंदन किया। नीतीश ने कहा, 'जो कार्रवाई हो रही है और पाकिस्तान को जिस तरह साठ घंटे के अंदर अभिनंदन को जिस तरह छोड़ना पड़ा इसके लिए वह पीएम को बधाई और अभिनंदन का अभिनंदन करते हैं।' 

'आतंकवाद से नहीं होगा समझौता'

बिहार के सीएम ने कहा कि आतंकवाद से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। सरकार इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार आतंकवाद को खत्म कर देगी। नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी ने केंद्र में रहते हुए जो काम किए हैं लोग उसकी चर्चा करते हैं। बिहार के सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए वह एक बार फिर बीजेपी के साथ आए हैं।

'कुछ लोग सत्ता में धन अर्जित करने आते हैं'

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों का दायित्व देश को मजबूत करना है चाहे कोई किसी भी धर्म का हो। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग सत्ता में आकर धन अर्जित करते हैं। लोगों की सेवा ही हमारा धर्म है। कुछ लोगों की सेवा में रुचि नहीं है, मेवा में रुचि है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है।'

बिहार में मिलेंगी 40 में 40 सीटें

रैली में आई भीड़ देखकर गदगद हुए बिहार के सीएम ने कहा, 'भीड़ देखकर मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। लोगों की संख्या देखकर लग रहा है कि बिहार के लोग 40 में से चालीस सीटें देंगे और केंद्र में नरेंद्र मोदी ही फिर पीएम बनेंगे। कुछ लोग कटुता फैलाना चाहते हैं उन लोगों के चक्कर में मत पड़ें।' 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.