Type Here to Get Search Results !

आचार संहिता में उलझ गई पांच विभागों की बिल्डिंग, नेक से जुड़े काम भी अटके

इंदौर
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की विशेष बैठक में इसी माह पेश किए गए वार्षिक बजट में मंजूर की गई चार विभागों की बिल्डिंग का निर्माण आचार संहिता में अटक गया है। यही नहीं जल्द होने वाले नेक(नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन कमेटी) के निरीक्षण को लेकर 3 करोड़ की लागत से होने वाला रंग-रोगन भी अब नहीं हो पाएगा। वजह यह है कि आचार संहिता के कारण यूनिवर्सिटी टैंडर जारी नहीं कर पाएगी। ऐसे में यह सारी प्रक्रिया अब जून में ही हो पाएंगी।
DAVV Indore : aachaar sahinta stopped 5 building work
दरअसल यूनिवर्सिटी काे 4 करोड़ रुपए की लागत से तक्षशिला परिसर के आईआईपीएस के लिए नई बिल्डिंग बनाना थी। यही नहीं 3 करोड़ की लागत से सबसे बड़े विभाग आईएमएस का भी नया भवन बनना था। स्कूल ऑफ सोशल साइंस के नए भवन का भी निर्माण 1 करोड़ रुपए खर्च कर किया जाना था। डिस्टेंस एजुकेशन विभाग की नई बिल्डिंग के लिए भी तीन करोड़ रुपए मंजूर हुए थे, इसका निर्माण भी साथ ही शुरू होना था।

ये काम भी अटक गए
 - तीन करोड़ की लागत से नई और हाईटेक सुविधाओं के साथ कम्प्यूटराइज्ड सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण।
 - एक करोड़ रुपए की लागत से तक्षशिला परिसर में दो मंजिला परीक्षा भवन।
 - नालंदा परिसर में एक करोड़ से भवन, रिकॉर्ड और कम्प्यूटर रूम।

असर क्या?
दरअसल इसी साल जून-जुलाई में नेक की टीम का निरीक्षण संभावित है। ऐसे में अगर समय पर निर्माण कार्य शुरू हो जाते और तीन करोड़ की लागत से तक्षशिला परिसर के सारे विभागों और नालंदा परिसर में पुताई का काम समय पर हो जाता तो नेक से ए ग्रेड में बहुत मदद मिलती। खासकर ज्यादातर प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनका कार्य दिखाकर नेक की टीम को अच्छे अंकों के लिए प्रयास किया जा सकता था। कुलपति प्रो. नरेंद्र धाकड़ का कहना है कि नेक की तैयारी से चल रही है। बजट में मंजूर प्रोजेक्ट का काम की प्रक्रिया जून माह में शुरू करेंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.