आतंकियों के मारे जाने परएयर चीफ धनोआ से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान अभी भी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात को खारिज कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि, 'अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है।' एयर स्ट्राइक में आतंवादियों की मौत से जुड़े सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'हम टारगेट हिट करते हैं, मानव शवों को नहीं गिनते। हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं। हां, हमने हिट किया।'
एयर फोर्स चीफ धनोआ ने कहा, 'टारगेट के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में साफ-साफ बता दिया था। हमने अपने टारगेट को हिट किया। अगर हम जंगल में स्ट्राइक किए होते तो उन्हें (पाकिस्तान) जवाब देने की क्या जरूरत थी।'
मिग-21 बाइसन के इस्तेमाल परमिग-21 बाइसन का इस्तेमाल क्यों किया गया, इस सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'क्यों नहीं करेंगे...मैं चल रहे ऑपरेशन के बारे में कॉमेंट नहीं कर सकता। ...ऑपरेशन अभी भी जारी है।' धनोआ ने कहा कि मिग 21 बाइसन अपग्रेडेड विमान है और हम अपने सभी उपलब्ध विमानों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, 'मिग-21 बाइसन एक अच्छा विमान है, उसे अपग्रेडेड किया गया है। वह बेहतर रेडार, एयर-टु-एयर मिसाइलें और बेहतर वीपन सिस्टम से लैस है। उसे अपग्रेड कर 3.5 जेनरेशन का कर दिया गया है...हम अपने पास मौजूद सभी विमानों का इस्तेमाल करेंगे।' उन्होंने कहा कि प्लान्ड ऑपरेशन में आप योजना बनाते हैं कि कैसे करेंगे, लेकिन दुश्मन की कार्रवाई के जवाब में उस वक्त जो भी विमान उपलब्ध होगा, उसका इस्तेमाल करते हैं।
बता दें कि बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के F-16 विमानों को न सिर्फ खदेड़ दिया था, बल्कि एक F-16 को मार भी गिराया था, जिसका मलबा पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में गिरा था। इस दौरान भारत का एक मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था, जिसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पैराशूट से PoK में उतरे थे। भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने बाद में उन्हें लौटा दिया।
विंग कमांडर अभिनंदन के दोबारा विमान उड़ाने परविंग कमांडर अभिनंदन कब दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'उनका फिर से फाइटर प्लेन चलाना उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है...एक बार जब मेडिकल फिटनेस मिल जाएगी...वह विमान उड़ा सकेंगे।'
विंग कमांडर अभिनंदन के दोबारा विमान उड़ाने परविंग कमांडर अभिनंदन कब दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'उनका फिर से फाइटर प्लेन चलाना उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है...एक बार जब मेडिकल फिटनेस मिल जाएगी...वह विमान उड़ा सकेंगे।'