Type Here to Get Search Results !

जादू-टोने से नोटों की बारिश का लालच दिया, फिर बेहोश कर बना लिए अश्लील वीडियो

खंडवा
सुख-समृद्धि के नाम पर पहले महिला के घर जाकर पूजापाठ की, फिर जान पहचान होने पर जादू-टोने से नोटों की बारिश का लालच दिया। नोटों की बारिश का कहकर महिला को पानी में नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाया। कथित बाबा ने महिला को वीडियो दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए भी ले लिए। कथित पंडित ने यह कृत्य दो सगी बहनों के साथ भी किया। पहली बहन पर दुकान में चोरी का आरोप लगाकर जबरदस्ती की व दूसरी को उसी के घर में हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। उसके इस कृत्य में पत्नी ने भी उसका साथ दिया। तीनों पीड़िताओं से शिकायती आवेदन लेकर पुलिस मामले काे जांच में लिया है।
mp news khandwa tantrik made fool of lady created her objectionable video
तंत्र-मंत्र, जादू-टोने व अद्भुत शक्तियों का नाटक कर गृह कलेश से मुक्ति फिर नोटों की बारिश के बहाने महिलाओं को बेहोश कर उनसे दुष्कर्म का अश्लील वीडियो बनाने वाले युवक व उसकी पत्नी की शिकायत लेकर शहर की ही एक महिला व दो सगी बहनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मोघट थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया सुशील पिता द्वारकादास तिवारी निवासी चीरा खदान 2 साल पहले उसके घर गृह कलेश, सुख शांति की पूजा के लिए आया था। उस दौरान उसने बताया था कि वह तंत्र-मंत्र से नोटों की बारिश भी करवाता है। 10 मार्च को भी तंत्र-मंत्र के नाम पर कथित बाबा करोड़ों की ठगी कर फरार हो गया था।

उसकी पत्नी भी धमकाती थी : महिला ने बताया उसने मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और एक दिन माता चौक स्थित एक कमरे पर बुलाया और कुछ लोगों के और आने का कहकर पानी पिलाया। पानी पीते ही वह बेहोश हो गई। इस दौरान उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियाे और फोटो भी बनाए। जब उसने सुशील की पत्नी को यह बात बताई तो उसने कहा मेरा पति जो कहता है वैसा करो वरना तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जादू से चूहा बना देंगे। सुशील ने कई बार दुष्कर्म किया। 2 लाख रुपए ले लिए।

बड़ी बहन पर चोरी का आरोप लगाकर कई बार दुष्कर्म : कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती ने बताया चार साल पहले वह सुशील की बड़ाबम स्थित दुकान पर काम करती थी। तीन साल तक काम करने के बाद उसने मुझ पर चोरी का आराेप लगाया और धमकाकर दुष्कर्म किया। यहां उसने उसके अश्लील वीडियो व फोटो भी बनाए। इसमें उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया। गर्भ ठहर जाने पर सुशील उसका गर्भपात भी करवा चुका है। अब वह लगातार उससे संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है। विरोध करने पर जादू टोना कर पागल करने की धमकियां भी देता है। पुलिस को छोटी बहन (22) ने बताया 4 मार्च की दोपहर सुशील घर आया और दीदी के बारे में पूछने लगा। मैंने कहा वह बाहर गई है तो उसने मेरे साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला।
तंत्र क्रिया के नाम पर लेता है 5 हजार रु. : थाने में पीड़िताओं ने बताया उनके जैसी कई महिलाएं हैं, जिनसे सुशील ने लाखों रुपए ब्लैकमेल कर लिए हैं। पहले वह महिलाओं को विश्वास में लेता है फिर एक कमरे में ले जाकर निर्वस्त्र कर नोटों की बारिश करता है। इस दौरान बेहोशी की दवा पिलाकर दुष्कर्म करता है। वह महिलाओं से हर तंत्र क्रिया के 5 हजार रुपए तक लेता है।
दो युवती व एक महिला सुशील द्वारा दुष्कर्म की शिकायत लेकर आई थी। फिलहाल तीनों से आवेदन लेकर मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।
बीएल मंडलोई, टीआई कोतवाली
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.