डीयू स्टूडेंट्स के लिए मेट्रो पास की मांग को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो रोक दी। एनएसयूआई की मांग है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मेट्रो पास की सुविधा दी जाए। इसी मांग को लेकर एनएसयूआई के सदस्य मेट्रो ट्रैक पर पहुंच गए, जिससे दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं प्रभावित हो गईं। प्रदर्शनकारियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एक स्टेटमेंट जारी कर डीएमआरसी ने बताया है कि दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर एनएसयूआई के 10-12 सदस्य विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। उन्हें वहां से हटाने में काफी समय लग गया। डीएमआरसी के मुताबिक, 12 बजकर 48 मिनट पर उन्हें वहां से हटाने में कामयाबी मिली, जिसकी वजह से करीब 20 मिनट तक मेट्रो सेवा प्रभावित रही। अब येलो लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गई हैं।
प्रदर्शनकारी दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि मेट्रो का किराया बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा बढ़ा है।