Type Here to Get Search Results !

वर्ल्ड कप चार साल में एक बार आता है और आईपीएल हर साल: कोहली

नई दिल्ली 
'वर्ल्ड कप चार साल में एक बार होता है और हम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हर साल खेलते हैं।' विश्व कप जाने वाले तय खिलाड़ियों को कप्तान विराट कोहली का संदेश साफ है। वह आईपीएल के दौरान ऐसे किसी खिलाड़ी को चोट लगना बर्दाश्त नहीं करेंगे जिससे टीम इंडिया के मिशन वर्ल्ड कप पर विपरीत असर पड़े। 



कोहली ने बुधवार को कहा, 'किसी को किसी भी काम के लिए जबर्दस्ती नहीं की जाएगी। हममें से कोई भी वर्ल्ड कप मिस करना और टीम के बैलेंस को बिगाड़ना नहीं चाहता।' 

कोहली समझते हैं कि आईपीएल लगातार चलते रहने वाले टूर्नमेंट है। वह समझते हैं कि लगातार चलते रहने वाले इस टूर्नमेंट में लगातार सफर भी करते रहना पड़ेगा। इस लीग की जरूरतों को कोहली समझते हैं। एक ओर जहां खिलाड़ियों में बड़ा निवेश करने वाले फ्रैंचाइजी जाहिर तौर पर उनका पूरा इस्तेमाल करना चाहेंगे। कोहली ने अपने खिलाड़ियों पर वर्कलोड मैनेज करने और समझदारी से खेलने का दारोमदार डाल दिया है। 

कोहली ने कहा, 'हमने खिलाड़ियों को समझदारी से काम लेने और टीम फ्रैंचाइजी से बात करने को कहा है। साथी ही टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट से भी संपर्क में रहने को कहा है। वर्ल्ड कप के दौरान भी वर्कलोड का पूरा ध्यान रखा जाएगा। खिलाड़ियों को आराम का पूरा वक्त दिया जाएगा।' 

कोहली ने कहा, 'मैं कहना चहाता हूं कि वर्ल्ड कप हर चार साल में आता है और आईपीएल हम हर साल खेलते हैं। इसका यह अर्थ नहीं है कि हम आईपीएल के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं लेकिन हमें समझदारी से काम लेना होगा। हमें संतुलन बनाना होगा और समझदारी भरे फैसले लेने होंगे। यह जिम्मेदारी हमारे खिलाड़ियों पर है। इसी मुद्ेद पर चर्चा की गई है।' 

आईपीएल 23 मार्च को शुरू होगा। माना जा रहा है कि यह टूर्नमेंट 19 मई तक चलेगा। यानी वर्ल्ड कप शुरू होने से सिर्फ 11 दिन पहले। जब आईपीएल फ्रैंचाइजी अब भी बोर्ड की ओर से मिलने वाले दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही हैं जिसमें वर्ल्ड कप जाने वाले 15 खिलाड़ियों के वर्कलोड के बारे में बताया गया होगा, कोहली का मानना है कि वह चाहते हैं कि अगले दो महीने उनके खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल को इंजॉय करें और प्रदर्शन के दबाव के बारे में विचार न करें। 

कोहली ने एक तरह से साफ कर दिया है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन में आईपीएल का बहुत असर नहीं होगा। कप्तान ने साफ कर दिया है कि टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप के दौरान मैदान पर उतरने वाले 11 खिलाड़ियों को लेकर लगभग आश्वस्त है। 

उन्होंने कहा, 'दबाव के बारे में ज्यादा न सोचें। यह न सोचें कि आपको क्या करना है। हमें सिर्फ मैदान पर उतरकर अपने खेल का आनंद उठाना है।' 

भारतीय टीम पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की। 

कोहली ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह कोई बहाना है। जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आपसे देश के लिए खेले जाने वाले हर मुकाबले में खुद को प्रेरित रखने की उम्मीद की जाती है। लंबे सीजन का असर आप पर नजर आता है। लेकिन मैं इसे बहाने के रूप में नहीं देखता। अगर मैं शारीरिक या मानसिक रूप से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हूं तो प्रबंधन को इस बारे में सूचित कर दूंगा। मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी इतना जिम्मेदार है।'

कोहली ने कहा, 'यह एक लंबा और थकाने वाला सीजन था। लेकिन जिस तरह का क्रिकेट हम खेले उस हमें गर्व है। इसी बात पर मैं कहना चाहूंगा कि हम सबको अगले दो महीने में आईपीएल में पूरी तरह इंजॉय करना चाहिए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.