Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंगाजी परियोजना की चौथी यूनिट का किया लोकार्पण

खंडवा
 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को सिंगाजी परियोजना की चौथी यूनिट का लोकार्पण किया। 660-660 मेगावाट क्षमता की दोनों इकाइयां सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है।रविवार को खंडवा जिले के ग्राम दोंगालिया में हुए एक आयोजन के दौरान मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के द्वितीय चरण की सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, प्रियव्रत सिंह, सचिन यादव भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा की तरह लोकसभा में भी हमें कांग्रेस का झंड़ा लहराना है। 
Chief Minister Kamal Nath inaugurated fourth unit of Singaji project
यूनिट के लोकार्पण के बाद कमलनाथ ने किसान सम्मेलन में भाग लिया। मुख्यमंत्री की सभा के लिए ग्राम सिंधखाल के एक खेत में डोम टेंट लगाया गया था। 100 फीट चौड़ा, 300 फीट लंबा व 50 फीट ऊंचे इस टेंट में 10 हजार किसानों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी। इससे पहले कमलनाथ ने खंडवा में दादाजी धाम के दर्शन भी किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.