Type Here to Get Search Results !

जिस स्कूल में शहीद राजेंद्र यादव पढ़े थे, वह उनके नाम हुई, बोर्ड लगाया

खरगोन
 कारगिल युद्ध में शहीद लांसनायक राजेंद्र यादव के नाम पर उनके गांव घुघरियाखेड़ी की चार स्कूलें हो गई। गुरुवार को स्कूलों के बोर्ड पर उनका नामकरण कर दिया गया। गांव से लेकर शहर तक शहीद के नाम पर स्कूलों को लेकर मुहिम चलाई गई। शुक्रवार को किसान कल्याण तथा खाद्य प्रसंस्करण तथा उद्यानिकी मंत्री सचिन यादव ने घुघरियाखेड़ी पहुंच शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। यादव ने  शहीद लांसनायक राजेंद्र यादव के परिजनों से भेंट भी की।
In the school where Shahid Rajendra Yadav had studied, he became his name, boarded
गांव की चार स्कूलों का शहीद लांसनायक राजेंद्र यादव नामकरण दो साल से लंबित था। यादव ने मुहिम में हिस्सेदारी करते हुए लोक शिक्षण आयुक्त को पत्र भेजने के साथ भोपाल स्तर की कार्रवाई में मदद की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.