उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के रविवार काे विवादित बोल सामने आए। वे शनिवार को सैलाना में हुए किसानों के कर्जमाफी प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे हैं कि शादी में देसी-विदेशी की व्यवस्था भी करनी होती है, इसकी व्यवस्था सरकार ने की है।
कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी ने कहा था कि बेटी की जब शादी आ जाती है तो घर में हर तरह की व्यवस्था करनी पड़ती है। खाना-पीना करना पड़ता है, पीने के लिए और तरह की व्यवस्था देसी व विदेशी करना होती है। मैं इस बात काे जानता हूं। कहां से आया वह पैसा, इसकी व्यवस्था सरकार ने की है।
पटवारी का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा। कार्यक्रम में पटवारी ने एक ओर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा अधिकारी-कर्मचारी चाहे वह सहकारी संस्था का हो, कृषि विभाग का हो, हमारे तहसील या कलेक्टोरेट में हो यदि कोई चूक की तो ये कमलनाथ की सरकार है। डंडे मारने में भी कसर नहीं छोड़ेगी।