Type Here to Get Search Results !

नकली बलवाइयों पर किया लाठीचार्ज दागे आंसू गैस के गोले, पुलिस ने की बलवा को नियंत्रित करने की प्रैक्टिस

इंदौर
आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने बलवा को नियंत्रित करने की प्रैक्टिस शुक्रवार को की। इस दौरान पुलिस ने नकली बलवाइयों पर लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे। लगभग एक घंटे तक चली इस प्रैक्टिस को देख अधिकारियों ने संतुष्टि जताई है।
mp news indore police lathicharge fire tear gas shells on fake protestors
डीआरपी लाइन में हर शुक्रवार सुबह होने वाली परेड के दौरान आज बलवा परेड की रिहर्सल की गई। बलवा परेड में पुलिस विभाग की 2 पार्टिया बनाई गई। इनमे एक पार्टी बलवाई बनी तो एक ने पुलिस की भूमिका निभाई। बलवाई पार्टी ने जैसे ही उपद्रव मचाना शुरू किया, पुलिस पार्टी ने उस पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
इसके तहत बलवाइयों पर लाठीचार्ज किया गया।जब लाठीचार्ज से भी बलवाई नहीं माने तो पुलिस पार्टी ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान फायरिंग भी की गई। अपनी इस प्रैक्टिस में पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भी भेेजा। साथ ही कई बलवाइयो को गिरफ्तार भी किया गया।पुलिस पार्टी ने लगभग 1 घंटे तक इसकी रिहर्सल आला अधिकारियो के निर्देशन में की। रिहर्सल देखकर आला पुलिस अधिकारियो ने संतुष्टि जताई है। एसपी पश्चिम इंदौर सूरज वर्मा ने बताया कि जिस तरह से प्रैक्टिस की गई है, उससे पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.