इंदौर
आगामी लोकसभा चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने बलवा को नियंत्रित करने की प्रैक्टिस शुक्रवार को की। इस दौरान पुलिस ने नकली बलवाइयों पर लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे। लगभग एक घंटे तक चली इस प्रैक्टिस को देख अधिकारियों ने संतुष्टि जताई है।
डीआरपी लाइन में हर शुक्रवार सुबह होने वाली परेड के दौरान आज बलवा परेड की रिहर्सल की गई। बलवा परेड में पुलिस विभाग की 2 पार्टिया बनाई गई। इनमे एक पार्टी बलवाई बनी तो एक ने पुलिस की भूमिका निभाई। बलवाई पार्टी ने जैसे ही उपद्रव मचाना शुरू किया, पुलिस पार्टी ने उस पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
इसके तहत बलवाइयों पर लाठीचार्ज किया गया।जब लाठीचार्ज से भी बलवाई नहीं माने तो पुलिस पार्टी ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान फायरिंग भी की गई। अपनी इस प्रैक्टिस में पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भी भेेजा। साथ ही कई बलवाइयो को गिरफ्तार भी किया गया।पुलिस पार्टी ने लगभग 1 घंटे तक इसकी रिहर्सल आला अधिकारियो के निर्देशन में की। रिहर्सल देखकर आला पुलिस अधिकारियो ने संतुष्टि जताई है। एसपी पश्चिम इंदौर सूरज वर्मा ने बताया कि जिस तरह से प्रैक्टिस की गई है, उससे पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।