गांधीनगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों से प्यार जगजाहिर है। बच्चों को दुलारते हुए अक्सर उनके विडियो और फोटो सामने आते रहते हैं। मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी ऐसा ही नजारा दिखा, जब प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों के साथ चर्चा करने लगे। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे भी काफी खुश नजर आए। बच्चों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वंदेमातरम के अलावा उन्हें कौन-कौन से गीत आते हैं। यह भी पूछा कि सब सब्जी, दाल खाते हैं या नहीं, भोजन में वह क्या-क्या खाते हैं। जब मां सब्जी खाने के लिए कहती हैं तो मना तो नहीं करते? प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ खेला भी।