Type Here to Get Search Results !

लालू का तंज- 'पान खाने के लिए गाड़ी रोकते थे तो इतनी भीड़ हो जाती थी'

पटना 
पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में भीड़ को देखकर बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर पीएम मोदी तक ने खुशी जाहिर की। जहां मंच पर मौजूद नेता गांधी मैदान की भीड़ देख गदगद हुए वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रैली की भीड़ पर तंज कसा है। एक तरफ पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे वहीं दूसरी ओर लालू के आधिकारिक ट्विटर हैंडर से ट्वीट किया गया कि इतनी भीड़ तो हम पान खाने के लिए अगर गाड़ी रोक देते थे तो इकट्ठा हो जाती थी। 



लालू ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवानजी ने महीनों जोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते हैं तो इकट्ठा हो जाती है।' 


'शहीदों की चिता ठंडी नहीं हुई और राजनीति चमकाने आ गए'
दूसरी ओर लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'मोदीजी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई। एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए हैं। बिहारी बहुत जागरूक है वे आपकी लफ्फाजी और जुमलेबाजी में फंसने वाले नहीं हैं।आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?' 

एक के बाद एक कई ट्वीट किए 
एक तरफ जहां संकल्प रैली चल रही थी वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव एक बाद एक लगातार कई ट्वीट कर रहे थे। उन्होंने फिर लिखा, 'क्या हमारे चाचा श्री अपने नेता नरेंद्र मोदीजी से फिर 15 लाख रुपए मांगेंगे। मोदीजी आजकल अपनी गलतियां और वादाखिलाफी छिपाने के लिए नित नए प्रपंचों का सहारा ले रहे हैं। मोदीजी, आइए 2014 के घोषणा पत्र पर बात करते है? बताइए कितने वादे पूरे किए? बताइए देश को क्यों गुमराह किया?' 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.