आम लोगों के दिमाग से गुंडों के खौफ को कम करने के मकसद से परदेशीपुरा पुलिस ने युवक पर चाकू से हमला करने वाले बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला। पुलिस गुरुवार रात इन्हें उसी स्थान पर लेकर पहुंची, जहां इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जुलूस के दौरान इसने उठक-बैठक लगवाई और एक-दूसरे को थप्पड़ भी मरवाए।
टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि मंगलवार रात अंकुश को सचिन, गणेश और रामचन्द्र ने चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया था। हमले के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए थे।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया और क्षेत्रवासियों के बीच इनका खौफ कम हो इसी मकसद से इनका उसी स्थान से जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान इनसे उठक-बैठक लगवाते हुए एक-दूसरे को थप्पड़ भी पड़वाए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से वह चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिससे इन्होंने वारदात को अंजाम दिया था।