Type Here to Get Search Results !

धार से आकर रात मैदान में रुक सूने मकानों की करते थे रैकी, लाखों की ज्वैलरी और घरेलू सामान बरामद

इंदौर
कनाडिया पुलिस ने दो ऐसे नकबजनों को पकड़ा है जो चौकीदारी के नाम पर घरों की रैकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। धार के टांडा के रहने वाले ये आरोपी बस से इंदौर आते और मैदान में रात गुजरते थे। पूछताछ में इन्होंने 7 से ज्यादा वारदातें करना कबूला है। पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी, सिलेंडर, पंखे और घरेलू सामान मिला है। सामान की कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी मदन और रमेश को सामान के साथ पकड़ा।
कनाड़िया पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि बाग टांडा की एक गैंग शहर में नकबजनी की वारदातों का अंजाम दे रही है। इसके बाद पुलिस ने सूचना पर आरोपी मदन पिता कुंवर सिंह भिलाला निवासी टांडा धार को रामपिपल्या मांगलिया से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने रमेश पिता केसर सिंह डाबर निवासी टांडा धार के बारे में बताया। इस पर पुलिस ने रमेश को बंगाली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कनाडिया क्षेत्र में नकबजनी की वारदात करना कबूला।

पुलिस ने बताया मई 2018 एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह भूरी टेकरी में रहता है। वह पत्नी के साथ अजमेर गया हुआ था, वहीं से लौटा तो अज्ञात चोर ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, दो पंखे और घर का सारा सामान चोरी कर ले गए। वहीं संचार नगर एक्टेंशन निवासी युवक ने अगस्त 2018 में शिकायत की थी कि वह परिवार के साथ शिर्डी दर्शन को गया था। वहां से अगले दिन लौता था गेट का ताला टूटा हुआ था। चोर आलमारी से सोने के सिक्के, दो सोने की चैन, सोने का हार, चांदी के आभूषण और दो मोबाइल ले गए हैं।

इसी प्रकार फरवरी 19 को झलारिया नगर निवासी युवक ने शिकायत दर्ज करवाई की वह परिवार के साथ माता पूजन के लिए रंगवासा गया हुआ था। वहां से लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी से सोने के कंगन, चांदी की बिछिया और 27 हजार रुपए नकद चोरी हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूला है।

आरोपियों पास से मिला सामान : सोने की चेन, दो सोने के हार, दो जोड़ सोने के कान के टॉप्स, सोने का पेंडल, चार सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी का पूजा का सामान, दो मोबाइल, सोने के कंगन, चांदी की बिछिया, सात चांदी की पायल, चांदी की माता जी की प्रतिमा, दो पंखे, तीन सिलेंडर, घरेलू बर्तन,
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.