Type Here to Get Search Results !

न्यूनतम आमदनी के वादे पर बोली कांग्रेस, सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे 72 हजार रुपये

कांग्रेस ने न्यूनतम आमदनी के वादे की आलोचना करने पर मंगलवार को भावी योजना के बारे में स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार गरीबों को 72 हजार सालाना यानि कि हर महीने छह हजार देगी। यदि कोई परिवार छह हजार कमाता है तो कांग्रेस की सरकार उसे छह हजार और देगी। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान में गरीबी को मिटाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवार को 72000 सालाना दिया जाएगा। यह पैसा कांग्रेस की सरकार घर की गृहिणी के खाते में जमा कराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए कोई भी सब्सिडी बंद नहीं होगी न कोई योजना रोकी जाएगी ये उन योजनाओं से अलग लागू की जाएगी।
  • देश की 20 फीसदी गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ
  • कांग्रेस सरकार घर की गृहणी के खाते में देगी राशि
  • शहर और गांव सबको मिलेगा बिना भेदभाव फायदा
  • गरीबो को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी योजना है 'न्याय'

प्रधानमंत्री और भाजपा पर बोला हमला

रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस सरकार में संभावित 'न्याय' योजना की आलोचना किए जाने को लेकर भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी माना था कि कांग्रेस ने 70 साल के कार्यकाल में गरीबी को 70 फीसदी से कम करके 22 फीसदी कर दिया था।

उन्होंने सवाल उठाया कि 
-न्याय का दावा करने वाले प्रधानमंत्री स्पष्ट करें कि वह न्याय के साथ हैं या नहीं?
-नरेंद्र मोदी 10 लाख का सूट पहन सकते हैं पर 72000 रुपए क्यों नहीं दे सकते?
-देश की जनता का 5 हजार करोड़ विज्ञापन पर खर्च कर सकते हैं पर 'न्याय' पर विरोध क्यों?
-बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर सकते हैं, किसानों का नहीं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.