Type Here to Get Search Results !

सीएम की सभा के लिए 200 बसों का अधिग्रहण, यात्रियों को हुई परेशानी

खंडवा
सीएम कमलनाथ की रविवार को हुई सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए नेताओं व विभागों को टारगेट दिया गया था। जिसके चलते विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 200 से ज्यादा बसें अधिग्रहित की थी। इन बसों के अधिग्रहण से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
200 buses Acquisition for meeting of CM, trouble getting passengers
जानकारी के अनुसार खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 300 बसें इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, हरदा, होशंगाबाद सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल चलती हैं। इनमें से करीब 150 बसों का अधिग्रहण किया गया था। इस कारण रविवार को रूट मार्ग पर यात्रियों को परेशानी हुई। जबकि अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लोरे ने कहा था कि जिले में पर्याप्त बसें हैं, रूट पर किसी तरह की परेशानी आने नहीं दी जाएगी।
दादाजी दरबार भी गए मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री कमलनाथ श्री दादाजी दरबार में रविवार दोपहर 12 बजे दर्शन के लिए गए। वे दरबार में लगभग 10 से 15 मिनट तक रहे। ट्रस्ट कार्यालय तक उनका वाहन आया। यहां से उन्होंने सबसे पहले बड़े दादाजी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए फिर छोटे दादाजी के दर्शन करे। यहां से धूनी माई में पांच श्रीफल भेंट किए। यहां ट्रस्ट की ओर से उन्हें चादर प्रसादी भेंट की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.