मुंबई
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन
के बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा है कि
वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे। हालांकि उन्होंने
इसके साथ ही यह भी कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन से
दो सीटें चाहिए।
रामदास आठवले ने कहा, 'हम एनडीए के साथ रहेंगे, हमारी कई मांगें हैं, इनमें एक मांग यह भी है कि आरपीआई
को महाराष्ट्र में दो सीटें दी जाएं। हमें एक सीट मुंबई में और एक मुंबई
के बाहर चाहिए।' आठवले ने इससे पहले गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर
नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था, 'मुझे कोई किनारे करेगा तो उन्हें
किनारे करने की ताकत मुझमें है।'
RPI नेता रामदास आठवले ने कहा था, 'मैं लंबे समय से शिवसेना और बीजेपी
के गठबंधन पर जोर देता आ रहा हूं, लेकिन दोनों दलों ने आपस में सीटों के
बंटवारे में मुझे बिल्कुल दरकिनार रखा। यह हतोत्साहित करने वाला है। मुझे
लगता है कि बीजेपी के लिए मैं अब किसी मतलब का नहीं रहा। मैं एनडीए से अलग
नहीं हो रहा हूं, लेकिन 25 फरवरी को आगे भविष्य के बारे में फैसला करुंगा।'
गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन
कर महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल कर लिया है।
गठबंधन में शिवसेना को 23 और बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं। इसके बाद बीजेपी
के साथ महायुति में शामिल छोटी पार्टियों के नेता परेशान हैं।