Type Here to Get Search Results !

सेना दे रही है करारा जवाब, पाकिस्तान के फेक न्यूज से रहें होशियार

नई दिल्ली भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और मीडिया 'फेक वॉर' में जुट गया है। सेना और देश का मनोबल बढ़ाने के लिए पाक की ओर से बढ़-चढ़कर दावे किए जा रहे हैं। बुधवार को पाकिस्तान के दो F-16 विमानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश तो जरूर की, लेकिन भारत ने पीछा करके उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया। 

इस घटना की पाकिस्तानी चैनलों और सेना ने कुछ दूसरी ही तस्वीर पेश की। पाकिस्तानी मीडिया ने कुछ फोटो और विडियो फुटेज दिखाकर दावा करना शुरू कर दिया कि उसकी सेना ने भारत का विमान गिराया है। हालांकि उसकी यह पोल कुछ देर में ही खुल गई। जो फुटेज पाक चैनलों पर चलाई गई, वह दरअसल 2016 में जोधपुर में एक मिग-27 के क्रैश की थी। 

इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना भी दावा करने लगी कि उसने उसके क्षेत्र में घुसे दो भारतीय विमानों को मार गिराया है, जबकि हकीकत यह थी कि बडगाम में एक MI हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। पाकिस्तान के दो F-16 लड़ाकू विमानों ने नौशेरा में भारतीय वायुसीमा का अतिक्रमण किया था, जबकि MI 17 हेलिकॉप्टर बडगाम के गारेंद कलां गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जो नौशेरा से 200 किलोमीटर दूर है। 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर प्रॉपेगैंडा फैलाया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है। हकीकत यह है कि उल्टे पाकिस्तानी वायुसेना का एक F-16 विमान को मार गिराया गया, जबकि एक विमान भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भाग गया।फाइटर प्लेन नहीं, हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना ने खुद पहले के बयान से किनारा कर लिया।


पाकिस्तानी मीडिया फर्जी विडियो दिखा रहा है

दरअसल, पाकिस्तान शुरू से ही प्रॉपेगैंडा की कोशिश करता रहा है। गफूर के एक भारतीय फायटर जेट को पाक अधिकृत कश्मीर में गिराने और पायलट को जिंदा हिरासत में लेने के दावे के जवाब में भारतीय रक्षा सूत्रों ने कहा कि दुश्मन की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.