भोपाल
मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के चुनाव में सिर्फ एक दिन बाकी है। चुनाव गुरुवार को होंगे। मैदान में उतरी तीनों पैनलों ने राजनीतिक दलों की तर्ज पर बाकायदा अपने- अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं। मंत्रालय पैनल ने तो अपने घोषणा पत्र को कांग्रेस के घोषणा पत्र की तर्ज पर इसे वचन पत्र नाम तक दे डाला। तीनों पैनलों के उम्मीदवारों के बीच हाउसिंग सोसायटी, सदस्यता समेत कई मुद्दों को लेकर विवाद भी है।
मंगलवार को तीनों पैनलों ने मंत्रालय के बाहर और भीतर प्रचार कर कर्मचारियों से वोट मांगे। सुबह से शाम तक बैठकों का भी सिलसिला चलता रहा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस पैनल ने दूसरे दिन भी मंत्रालय के सामने पार्क में बैठक करके कर्मचारियों से कई वादे किए। इस पैनल के उम्मीदवारों ने मौजूदा अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए। सरदार वल्लभ भाई पटेल पैनल के प्रत्याशियों ने सुबह हर सेक्शन में जाकर वोट मांगे।
शाम को 5वीं मंजिल पर महिला कर्मचारियों की बैठक बुलाई। इसमें कुछ कर्मचारियों ने दूसरी पैनल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी नजर साख सहकारी संस्था की जमीन पर है। मंत्रालय पैनल के उम्मीदवारों ने लंच टाइम में गेट नंबर एक के बारह कतार में खड़े होकर पंपलेट बांटे और सेक्शनों में पहुंचकर वोट देने की अपील की।