Type Here to Get Search Results !

सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी: ईशान किशन का लगातार दूसरा शतक, खास लिस्ट में हुए शामिल

मुलापाडू (आंध्र प्रदेश)कप्तान ईशान किशन के लगातार दूसरे शतक से झारखंड ने रविवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 क्रिकेट टूर्नमेंट के ग्रुप ए मैच में मणिपुर पर 121 रन की विशाल जीत दर्ज की। झारखंड के दूसरे धोनी कहे जाने वाले किशन ने 62 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के से नाबाद 113 रन की आक्रामक पारी खेली। उनके साथ विराट सिंह ने 46 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे।


इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 165 रन की नाबाद साझेदारी निभाई, जिससे झारखंड की टीम टूर्नमेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल करने में सफल रही। मणिपुर की टीम 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन पर सिमट गई। उसके लिए यशपाल सिंह ही कुछ देर तक टिके रहे, जिन्होंने 40 रन की पारी खेली। झारखंड की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गयी है, उसके लिए राहुल शुक्ला ने तीन जबकि स्पिनर अनुकूल रॉय ने दो विकेट प्राप्त किए।

बन गया रेकॉर्डटूर्नमेंट में पहला शतक जड़ते ही उन्होंने एक स्पेशल रेकॉर्ड बनाया था। वह पहले भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टी-20 में शतक लगाया है, जबकि लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (2013 में) के रेकॉर्ड की बराबरी की। यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स और इंग्लैंड के ल्यूक राइट ही ऐसा कर सके हैं।

जम्मू कश्मीर की जीत
एक अन्य मैच में दिल्ली ने मैच की अंतिम गेंद से पहले 190 रन का लक्ष्य हासिल कर जम्मू कश्मीर पर चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। ललित यादव ने नाबाद 47 रन और पवन नेगी ने सात गेंद में 15 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले जम्मू कश्मीर ने शुभम सिंह पुंडीर के 68 और जतिन वाधवा के 57 रन की बदौलत सात विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया। टेस्ट गेंदबाज इशांत शर्मा ने चार ओवर में 42 रन देकर एक जबकि सुबोध भाटी ने तीन विकेट प्राप्त किए। यह दिल्ली की दूसरी जीत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.