श्रीनगर
पुलवामा हमले को लेकर एनआईए की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने उस गाड़ी के मालिक का पता लगा लिया है, जिसका इस्तेमाल पुलवामा अटैक में किया गया था। इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि गाड़ी मालिक सज्जाद भट आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया है।
फरेंसिक और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की मदद से एनआईए ने हमले में इस्तेमाल
होने वाली गाड़ी और उसके मालिक का पता लगाया है। यह गाड़ी मारुति इको थी
और इसका मालिक सज्जाद भट अनंतनाग जिले में स्थित बिजबेहरा का रहने वाला है।
सज्जाद लगातार गिरफ्तारी से बच रहा है। आशंका जताई जा रही है कि भट्ट
जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो चुका है। सज्जाद की एक हथियार पकड़े हुए तस्वीर
सोशल मीडिया पर देखी गई है।
आपको बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के
आतंकवादी के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से लगातार
सुरक्षाबल घाटी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकी हमले की जांच में सामने
आया है कि आत्मघाती हमलावर आदिल डार अवंतीपोरा के लाटू मोड़ से एक संकरी
गली से नैशनल हाइवे पर आया था। इसके बाद करीब दोपहर 3:15 बजे डार ने अपनी
गाड़ी सीआरपीएफ के काफिले की पांचवी गाड़ी में भिड़ा दी थी।
एक सूत्र ने बताया था कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि आरडीएक्स
के अलावा डार ने अपनी गाड़ी में अमोनियम नाइट्रेट भी रखा था, जिससे कि
ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबल इस बारे में भी
पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर ने इतनी बड़ी मात्रा में
विस्फोटक को गाड़ी में कैसे रखा।
पुलवामा अटैक में इस्तेमाल गाड़ी और उसके मालिक का पता चला
फ़रवरी 25, 2019
0
Tags