Type Here to Get Search Results !

लाहौर और इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के प्रमुख एयरपोर्ट आम लोगों के लिए बंद

इस्लामाबाद 
पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। जहां एक ओर भारत में पाकिस्तानी सीमा के करीब वाले एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है, वहीं पाकिस्तान ने भी अपने कई बड़े हवाईअड्डों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों का ऑपरेशन रोक दिया है




पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा के एयरपोर्ट से उड़ानें स्थगित 
पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के प्रमुख हवाई अड्डों से बुधवार को उड़ानें स्थगित कर दी गईं। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के मद्देनजर किया गया है। लाहौर हवाईअड्डे के प्रबंधक के अनुसार लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद के हवाईअड्डों से कमर्शनल विमानों का संचालन रोक दिया गया है। 

चीन से आ रही फ्लाइट को वापस भेजा 
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि अगले आदेश तक स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ ही चीन के ग्वांगझू से आ रही एक उड़ान को वापस भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एविएशन अथॉरिटी के आदेश पर पेशावर के बाचा खान इंटरनैशनल एयरपोर्ट से एक यात्री विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। 

इमरान खान की एनसीए के साथ बैठक 
इस बीच भारत के साथ सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल कमांड ऑथरिटी (NCA) के साथ एक बैठक बुलाई है। इमरान कुछ देर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि एनसीए देश के परमाणु शस्‍त्रागार के नियंत्रण के संबंध में निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्‍था है। यह इससे संबंधित नीतियों, रिसर्च, ऑपरेशनल कमांड आदि का निर्धारण करती है। वहीं, पाकिस्तानी सेनाने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अलग-थलग पड़ने की खबरों के बीच विश्व से मदद की अपील करते हुए क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की है। 

पाकिस्तानी सेना ने अब अमन का राग अलापा 
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए विमान हादसे से उनके देश का कोई लेना-देना नहीं है। पाकिस्तानी सेना ने F-16 के गिराए जाने की भारत की खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा कि हमने आज की कार्रवाई में F-16 का प्रयोग भी नहीं किया है। पाकिस्तानी आर्मी ने फिर एक बार अमन के पैगाम का राग अलापा और कहा कि किसी भी सूरत में हम जंग की तरफ नहीं जाना चाहते। 

अमेरिकी विदेश मंत्री की पाक को नसीहत 
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने पाकिस्तान में भारत के एयर स्ट्राइक को 'काउंटर टेररिज्म ऐक्शन' बताते हुए पाक से आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने को कहा है। पॉम्पियो ने कहा, 'मैंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बात की और उनसे किसी भी सैन्य कार्रवाई से बचते हुए वर्तमान तनाव को कम करने की प्राथमिकता पर ध्यान देने को कहा। साथ ही पाकिस्तान से उनकी जमीन पर ऑपरेट हो रहे आतंकी ठिकानों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।' 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.