Type Here to Get Search Results !

जुड़वां बच्चों की हत्या के बाद बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू के गोले

सतना/चित्रकूट
  मध्य प्रदेश के सतना इलाके के अगवा हुए तेल व्यवसाई के दो जुडवां बच्चों की हत्या कर दी गई। उनके शव रविवार की सुबह मर्का थाना क्षेत्र के गांव बाकल के पास यमुना नदी से बरामद हुए। शव बरामद होने के बाद चित्रकूट के लोगों में उबाल आ गया। व्यापारियों ने चित्रकूट में अपने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने लामबंद होकर जानकीकुंड परिसर में धावा बोल दिया। जानकीकुंड परिसर में पथराव किया गया। रविवार शाम को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजघाट पर बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
 घटना के विराेध में लोगों ने हंगामा किया।
बीते 12 फरवरी को चित्रकूट के सीतापुर निवासी बृजेश रावत के दो जुडवां बेटों प्रियांश व श्रेयांश का बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल परिसर के अंदर से बस से उतारकर अपहरण कर लिया था। इसके बाद से यूपी, एमपी पुलिस के अलावा दोनों प्रांतों की एसटीएफ भी इन बच्चों की तलाश में जुट गई थी। एसटीएफ ने बांदा व चित्रकूट के चिन्हित चार अपहरणकर्ताओं में तीन को गिरफ्तार भी कर लिया। इन्हीं की निशानदेही पर रविवार सुबह पुलिस ने दोनों मासूमों के शव बरामद किए।
हाथ-पैर बांधकर मासूमों को जिंदा फेंका: अपहरणकर्ता इतने क्रूर रहे कि दोनों मासूम बच्चों के हाथ पैर रस्सी व जंजीर से बांधकर जिंदा मर्का थाना क्षेत्र के औगासी गांव से करीब तीन किमी दूर बाकल गांव के समीप देवी मंदिर के बगल से बह रही यमुना नदी में फेंक दिया था। इन शवों का बरामद करने के लिए सतना जिले की पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ व इलाकाई थाना पुलिस भी रही।
दो प्रांतों की पुलिस भी नहीं बचा पाई मासूमों को : चित्रकूट से अगवा दोनों मासूम भाइयों को सकुशल दो प्रांतों की पुलिस भी नहीं बचा पाई। चार दिन पहले पुलिस की निगाह में चार अपहरणकर्ता चिन्हित हुए। जिनमें तीन को यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया। तीनों की निशानदेही पर बच्चों की बरामदगी के प्रयास शुरू किए गए। गुडवर्क से उत्साहित एसटीएफ ने शनिवार की सुबह दावा किया कि बच्चे मुक्त हो रहे है। लेकिन शाम तक सुर बदल गए। वजह यह थी कि इन शातिरों को इन मासूमों को पहले ही मार दिया था। बच्चों के शव देखकर लग रहा है कि तीन दिन पुराने है।
मुख्यमंत्री ने कहा: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि सतना जिले से अगवा किए गए दो मासूम बच्चों की हत्या की दुखद घटना की पूरी जांच कराके दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। दुखद घटना के बाद उन्होंने बच्चों के परिजन से बात की है। उन्होंने परिजन को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले की पूरी जांच के बाद दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कौनसी राजनीति जुड़ी हुई है, झंडों के साथ पुलिस पूरी जानकारी सामने ला रही है। इस मामले पर लगातार हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सबूत सामने आ गए हैं। आरोपी कौन से वाहन में घूम रहे थे और उन पर किसके झंडे थे। विपक्ष इस मामले को लेकर डरा हुआ है, क्योंकि उनके कई लोग मामले में जुड़े हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.