Type Here to Get Search Results !

डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे-एसपी-बीएसपी कांग्रेस

लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ में डुबकी लगाने और सफाईकर्मियों के पैर धोने को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मायावती से लेकर अखिलेश और यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने इसे चुनावी चाल करार दिया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे। वहीं, अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मीडिया पर भी हमला बोला।



मायावती ने कहा कि संगम में शाही स्नान करने मोदी सरकार की जनता के साथ की गई वादाखिलाफी के पाप नहीं धुलेंगे। जीएसटी और नोटबंदी की मार झेल रही जनता इतनी आसानी से सरकार को माफ नहीं करेगी। मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'चुनाव के समय संगम में शाही स्नान करने से मोदी सरकार की चुनावी वादाखिलाफी, जनता से विश्वासघात और अन्य प्रकार की सरकारी जुल्म-ज्यादती व पाप क्या धुल जाएंगे?



PM मोदी ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

अखिलेश ने मीडिया और पीएम मोदी पर कसा तंज

यही नहीं अखिलेश ने ट्विटर के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और असम का मुद्दा उठाया। उन्होंने मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ दौरे में जरूरी मुद्दों से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। अखिलेश ने ट्वीट किया, 'कश्मीर का जलना... असम में शराब से लोगों का मरना... और अरुणाचल का सुलगना.. खबरों को भी इसकी खबर नहीं... क्योंकि वो किसी के 'पद प्रक्षालन' में चारण बनकर स्तुतिगान में व्यस्त हैं... अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है।'


राज बब्बर ने कहा, नई-नई पूजा निकाल रहे हैं

वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने पीएम मोदी के सफाईकर्मियों के पैर धुलने पर कहा, 'यह परंपरा पुरानी है, कन्याओं का पूजन होता है। ये नई-नई पूजा निकाल रहे हैं। यह आरएसएस का हिंदुत्व है। सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ना भी शुरू हो चुका है। इससे अच्छा होता कि उन लोगों के लिए अच्छे कपड़े दे देते।'

PM मोदी ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

  • PM मोदी ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकीप्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष का निशाना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.