Type Here to Get Search Results !

शादीशुदा युवक का आज होनी थी शादी, पंचायत ने प्रेमिका से ही कराया निकाह

भिंड
 मुंबई से अपने प्रेमी शाकिर उर्फ इमरान की तलाश में गोहद आई आइशा का सामाजिक पंचायत के बाद मंगलवार को उससे निकाह हो गया। काजी ने आइशा और इमरान का निकाह कराते हुए दोनों से तीन बार पूछा कि उन्हें यह निकाह कबूल है। दोनों ने ही कुबूल है-कुबूल है जवाब दिया। अब युवती, युवक की नानी के यहां रह रही है। 
bhind
यहां बता दें कि गोहद के वार्ड क्रमांक नौ अब्दुलपुरा निवासी शाकिर उर्फ इमरान खान की मुंबई के ठाणे में हेयर सैलून है। इस सैलून पर पिछले पांच-छह महीने से मुंबई के कोलीबाड़ा निवासी आइशा फिरोज मैमन रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही थी। इसी दौरान दोनों में इश्क हो गया। इधर, शाकिर की गोंडा लखनऊ निवासी एक युवती से शादी तय हो गई। वह चुपचाप वहां गोहद आ गया। यह बात आइशा को पता चल गई। वह भी शाकिर को तलाशते हुए सोमवार को गोहद आ गई। गोहद थाना पहुंचकर उसने पूरी बात टीआई रमेश शाक्य को बताई और पुलिस को लेकर वह शाकिर के घर पहुंच गई। जहां उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी। पुलिस और सामाजिक दबाव के बाद रातभर समाज की पंचायतें हुई। इसके बाद मंगलवार की शाम चार बजे मेहराव खान के घर आइशा और शाकिर का निकाह कराया। साथ ही मैहर की रस्म 41 हजार सिक्के भी तय हुए। अब आइशा शाकिर के साथ उसकी (शाकिर) की नानी के यहां है। 
आज लखनऊ जाना थी बारात फेसबुक पर हुई थी दोस्ती : बताया जा रहा है कि शाकिर की बारात आज 27 फरवरी को लखनऊ जाना थी। जिस लड़की से उसका निकाह होने वाला था, उससे भी शाकिर की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। बाद में यह रिश्ता दोनों के घर वालों को मंजूर हो गया था। लेकिन अचानक आइशा बीच में गई और सामाजिक पंचायत के बाद शाकिर को उससे निकाह करना पड़ा। वहीं गोहद पुलिस ने लखनऊ में जिस लड़की से शाकिर का निकाह होना था, उसे भी यह जानकारी दे दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.