Type Here to Get Search Results !

एयर स्ट्राइक पर उन्नाव के शहीद आजाद का परिवार बोला- अब दिल को मिली ठंडक

उन्नाव
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद वायुसेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए शहादत का बदला ले लिया है। बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। शहादत का बदला लिए जाने की खबर मिलने के बाद से शहीदों के परिवारों ने वायुसेना को धन्यवाद कहा है। पुलवामा हमले में उन्नाव जिले के निवासी सीआरपीएफ जवान अजीत कुमार आजाद शहीद हो गए थे। शहीद अजीत कुमार आजाद के परिवार से बातचीत की।

शहीद अजीत कुमार आजाद की पत्नी कहती हैं, 'जो हुआ वह सही है। दिल में ठंडक है। आतंकवाद जड़ से खत्म होना चाहिए। आंखों से आज भी आंसू बंद नहीं हैं। एयर स्ट्राइक की खबर जब हम और हमारा परिवार देख रहे थे तो दिल में उनकी (पति-अजीत कुमार आजाद) यादें थीं।'


पुलवामा हमले में शहीद हो गए ये 40 जवान
पुलवामा हमले में शहीद जवान

'एयर स्ट्राइक तो अभी शुरुआत है'शहीद अजीत कुमार आजाद के पिता प्यारेलाल ने एयर स्ट्राइक पर कहा, 'आज तेरहवीं है, हमने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया है। सुबह मैंने यह ख़बर देखी कि भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर कार्रवाई की है। यह सराहनीय कार्य है, इस समय इसकी बहुत जरूरत थी। इससे पूरे विश्व को संदेश जाएगा कि भारत जैसे विशाल देश के साथ विश्व की शक्तियां सब संगठित हैं। आतंकवाद को शरण देने वाले हर देश को यह समझ में आ जाएगा कि यदि उसने पनाह दी तो ऐसा ही करारा जवाब मिलेगा। यह दिवस स्मरणीय रहेगा।'

पुलवामा हमले में शहीद हो गए ये 40 जवान
अजीत कुमार आजाद के परिजन

शहीद अजीत कुमार के पिता कहा, 'तेरहवीं में शामिल सभी लोग यह कह रहे थे कि जो एयर स्ट्राइक हुई है, यह तो अभी शुरुआत है। अभी मसूद अजहर और जैश-ए-मोहम्मद को पूरी तरह से नेश्तनाबूद कर दिया जाए ताकि कभी इस तरह की घटना (आतंकी हमला) दोबारा न हो।'

शहीद विजय मौर्य की पत्नी ने कहा- इस बदले के लिए धन्यवाद
पुलवामा हमले में देवरिया जिले के शहीद विजय कुमार मौर्य की पत्नी विजय लक्ष्मी ने एनबीटी ऑनलाइन से कहा, 'इस बदले, एयर स्ट्राइक के लिए बहुत धन्यवाद देती हूं। मुझे इस कार्रवाई से बहुत खुशी मिली है। मैं चाहती हूं कि एक भी आतंकवादी को न छोड़ा जाए, सभी आंतकियों को मार गिराया जाए।' वहीं, विजय कुमार मौर्य के रिश्तेदार वाल्मीकि कुशवाहा कहते हैं, 'बहुत अच्छी बात है। मैं अपने वायुसेना के जवानों और सरकार दोनों को धन्यवाद देता हूं। यह तबतक होता रहे जब तक आतंकवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है। इसके साथ ही देश के अंदर भी जो आतंकवादी मनोवृत्ति के लोग हैं उनका भी सफाया किया जाए।'


पुलवामा हमले में शहीद हो गए ये 40 जवान
सर्जिकल स्ट्राइक 2.0: ऐसे लिया गया पुलवामा का बदला

पुलवामा हमले में शहीद हो गए ये 40 जवान

  • पुलवामा हमले में शहीद हो गए ये 40 जवानअजीत कुमार आजाद
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.