Type Here to Get Search Results !

बारात छोड़कर वायुसेना की स्ट्राइक के जश्न में शामिल हुआ दूल्हा

बड़वानी 
वायुसेना की पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से पूरे देश में खुशी की लहर है। आम जनता अलग-अलग अंदाज में इसे सेलिब्रेट कर रही है। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक शख्स ने जैसे ही पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की खबर देखी वह अपना जोश रोक नहीं पाया और अपनी बारात छोड़कर जश्न मनाने वाले ग्रुप के साथ नाचने लगा। 




माना जाता है कि दूल्हे का घोड़ी से उतरना अशुभ होता है लेकिन इसलिए दूल्हे गणेश सुखलाल देओरे के भतीजे ने उन्हें अपने कंधे में बिठा लिया, जबकि वह तिरंगा लहराते हुए 10वीं शताब्दी के सेंधवा किले के गेट तक डांस किया। जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की खबर के बाद हर समुदाय के लोग गलियों में निकल आए। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर इसका जश्न मनाया। 

ऑटोरिक्शा ड्राइवर

'भारत माता की जय' के नारे 
गणेश की बारात शास्त्री नगर स्थित उनके घर से निकली ही थी जब उनके पास एयर स्ट्राइक की खबर आई। इसके कुछ देर बाद, वह एक ग्रुप के पास से गुजरे जो ढोल-ताशे बजाकर जश्न मना रहे थे। पटाखे भी छोड़े जा रहे थे और भीड़ 'भारत माता की जय' के नारे लगा रही थी। 

इसके बाद दूल्हे ने भी उत्साह में बारातियों से उसे तिरंगा देने को कहा। उसके बाद उसने डांसिंग पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। हालांकि रिवाज के अनुसार, दुल्हन के घर तक पहुंचे बिना जमीन पर पैर नहीं रखने होते हैं इसलिए दूल्हे के चचेरे भाई ने उसे अपने कंधे पर उठा लिया। 

वहीं दिल्ली में एक ऑटोवाले ने एयर स्ट्राइक से खुश होकर मंगलवार को सवारियों में मुफ्त में यात्रा कराई। ड्राइवर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर सकता इसलिए मुफ्त में लोगों को यात्रा करा रहा हूं।' 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.