Type Here to Get Search Results !

ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस के पास वीडियोग्राफी करते दिखा संदिग्ध, पुलिस तलाश में जुटी

ग्वालियर
 शहर के महाराजपुरा एयरबेस के पास एक संदिग्ध को वीडियोग्राफी करते सोमवार को देखा गया है। इसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इस संदिग्ध युवक को शहर के सार्जजनिक और भीड़ वाले इलाकों की वीडियोग्राफी करते देखा गया था। लोगों ने रोका टोकी की तो वह संदिग्ध फरार हो गया था। लोगों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस भी संदिग्ध की तलाश में जुट गई है। साथ ही इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी गई है। 
Gwalior
असल में, पुलवामा के शहीदों का बदला लेने के लिए मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस हमले में मिराज-2000 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया। ये फाइटर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से उड़े थे। इसके बाद से ही महाराजपुरा एयरबेस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले एक युवक को शहर के बाड़ा, रॉक्सीपुल और शहर के ऐसे प्वाइंट पर देखा गया, जहां सुबह-शाम के समय भीड़ ज्यादा होती है। वहां पर भी संदिग्ध को वीडियोग्राफी करते देखा गया था। लोगों के अनुसार, युवक छुपकर वीडियो बना रहा था। जब उसे लोगों ने टोका तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में वह फरार हो गया। 
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मामले की सूचना एसपी नवनीत भसीन को दी है। इसके बाद से जहां-जहां संदिग्ध युवक को देखे जाने की सूचना दी थी, वहां के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने देखा है, इसमें संदिग्ध युवक के फुटेज साफ दिखाई दे रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.