Type Here to Get Search Results !

सीएम के सलाहकार मिगलानी व दोनों ओएसडी का इस्तीफा

भोपाल 
 मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकी आरके मिगलानी ने शनिवार को सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। जबकि, सीएम के ओएसडी भूपेंद्र गुप्ता और संजय श्रीवास्तव ने भी अपने इस्तीफे सरकार को सौंप दिए। कमलनाथ की राजनीतिक पारी शुरू होने से ही मिगलानी उनके साथ जुड़े हुए हैं, वहीं संजय एक दशक से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का काम देख रहे हैं।
 CM's advisor Migani and  OSD resignation
चूंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को यह घोषणा भी कर दी कि वे विधानसभा उपचुनाव छिंदवाड़ा विधानसभा से ही लड़ेंगे। इसलिए नाथ के चुनाव प्रबंधन की कमान मिगलानी के हाथ में होगी और संजय भी पहले की तरह अपना काम देखेंगे। उधर,  भूपेंद्र गुप्ता सागर लोकसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इसलिए वे पीसीसी में बैठ कर पार्टी का काम देखेंगे।

नकुल भी छिंदवाड़ा में हुए सक्रिय  : लोकसभा चुनाव की अगले महीने आचार संहिता लगना संभावित है। कमलनाथ के छिंदवाड़ा से उप चुनाव लड़ने पर अब  इस सीट से उनके पुत्र नकुल नाथ का लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय है। नकुल शनिवार को भी छिंदवाड़ा में चुनावी सभाओं में लोगों के बीच पहुंचे। यह सीट कांग्रेस का परंपरागत अजेय गढ़  रही है। कमलनाथ इस सीट से 1980 से लगातार  जीतते रहे हैं। वे यहां से  नौ बार के सांसद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.