भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नजदीकी आरके मिगलानी ने
शनिवार को सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। जबकि, सीएम के ओएसडी भूपेंद्र
गुप्ता और संजय श्रीवास्तव ने भी अपने इस्तीफे सरकार को सौंप दिए। कमलनाथ
की राजनीतिक पारी शुरू होने से ही मिगलानी उनके साथ जुड़े हुए हैं, वहीं
संजय एक दशक से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का काम देख रहे हैं।
चूंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को यह घोषणा भी कर दी कि वे विधानसभा
उपचुनाव छिंदवाड़ा विधानसभा से ही लड़ेंगे। इसलिए नाथ के चुनाव प्रबंधन की
कमान मिगलानी के हाथ में होगी और संजय भी पहले की तरह अपना काम
देखेंगे। उधर, भूपेंद्र गुप्ता सागर लोकसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
इसलिए वे पीसीसी में बैठ कर पार्टी का काम देखेंगे।
नकुल भी छिंदवाड़ा में हुए सक्रिय : लोकसभा चुनाव की
अगले महीने आचार संहिता लगना संभावित है। कमलनाथ के छिंदवाड़ा से उप चुनाव
लड़ने पर अब इस सीट से उनके पुत्र नकुल नाथ का लोकसभा चुनाव लड़ना लगभग तय
है। नकुल शनिवार को भी छिंदवाड़ा में चुनावी सभाओं में लोगों के बीच
पहुंचे। यह सीट कांग्रेस का परंपरागत अजेय गढ़ रही है। कमलनाथ इस सीट से
1980 से लगातार जीतते रहे हैं। वे यहां से नौ बार के सांसद हैं।
सीएम के सलाहकार मिगलानी व दोनों ओएसडी का इस्तीफा
फ़रवरी 24, 2019
0
Tags