Type Here to Get Search Results !

हाई अलर्ट पर पंजाब के सीमावर्ती जिले, सीएम अमरिंदर सिंह ने की उच्‍चस्‍तरीय बैठक

चंडीगढ़
पाकिस्तान के बालाकोट और पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद और चकोटी में आतंकियों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों को केंद्रीय सुरक्षा बलों, भारतीय सेना और एयरफोर्स के ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा गया है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार सुबह इस मुद्दे पर उच्‍चस्‍तरीय बैठक की । सीएम ऑफिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में मंत्री मनप्रीत बादल और राज्‍य के कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान पाकिस्‍तान से सटे पंजाब के जिलों की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही पुलिस अधिकारियों को हर परिस्थिति में तैयार रहने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि पुलवामा हमले में भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेते हुए वायुसेना ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमापार के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए एयर स्ट्राइक की। न सिर्फ एलओसी पार, बल्कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पार करके पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की एयर स्ट्राइक 5 दशकों में पहली बार हुई है। इससे पहले 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत ने एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को धूल चटाई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.