पिपलौदा के बाराखेड़ा में रविवार रात हर्ष फायर में ममेरे भाई की गैर इरादतन हत्या का आरोपी दूल्हे का बड़ा भाई फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उनके घर दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। परिवारजन का कहना है कि दूल्हे का भाई रिश्तेदारों के डर से भाग गया है, वह आएगा तो हम खुद उसे पेश कर देंगे।
पिपलौदा के बाराखेड़ा में रविवार रात प्राेसेशन में हर्ष फायर के लिए बंदूक लोड करने के दौरान दूल्हे महेश नगर निवासी राजू पलासिया के बड़े भाई दिनेश पिता रामलाल पलासिया से गोली चल गई थी। इससे दूल्हे के ममेरे भाई चिराग पिता रमेश सोलंकी (12) की मौत हो गई थी। मौसेरे भाई सुमित मालवीय, हेमंत बारोठ को छर्रे लगे थे। घटना के बाद से ही आरोपी दिनेश फरार हो गया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी के महेश नगर स्थित घर दबिश दी। वहां आरोपी नहीं मिला।
पिपलौदा थाना प्रभारी भंवरसिंह वसुनिया ने बताया परिवारजन से पूछताछ की है। शादी का माहौल था। रिश्तेदार घर पर है, ऐसे में डर के कारण दिनेश कहीं चला गया हैं। वह जैसे ही घर आता है हम खुद उसे पेश कर देंगे। पुलिस ने सोमवार को महेश नगर निवासी हेमंत उर्फ राजेश पिता शांतिलाल बारोठ की रिपोर्ट पर फायर करने वाले दिनेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।