Type Here to Get Search Results !

अब पाकिस्तान के ऊपर से नहीं गुजरेंगे भारतीय विमान, एयर इंडिया तय करेगा नया रूट

नई दिल्ली भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना का भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन करने के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से एयरमेन को नोटिस (नोटम) जारी की गई है जिसके अनुसार लाहौर (एयर कंट्रोल) द्वारा अपने एयरस्पेस पर प्रतिबंध लगाने के बाद सबसे कम उड़ान स्तर एफ 320 यानी (32000) उपलब्ध है जो VIDP (दिल्ली) से (पाकिस्तान में तीन एंट्री पॉइंट) सुलोम/गुगल/रबन की ओर जाने वाली उड़ानों के लिए है।



दिल्ली एटीसी द्वारा जारी किए गए नोटम में कहा गया है, 'ऑपरेशनल कारणों से VIAR (अमृतसर), VIPK (पठानकोट) , VISR(श्रीनगर), VIJU (जम्मू), VILH(लेह), VISM (शिमला), VIGG (कांगड़ा), VIBR (कुल्लू) की ओर जाने या यहां से उड़ान भरने की इजाजत नहीं है। ये दोनों आदेश 27 मई 2019 तक तीन महीनों के लिए प्रभाव में रहेंगे।' हालांकि अब सभी एयरपोर्ट से उड़ानें बहाल कर दी गई हैं। 

एक और विकल्प पर विचार 
एयर इंडिया ने पश्चिम की तरफ जाने वालीं फ्लाइ्ट्स के लिए नया रूट निर्धारित करने का फैसला किया है। बुधवार दोपहर बाद दिल्ली से यूरोप के लिए एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स उड़ान भरने वाली थीं, जो पाकिस्तान के हवाई रास्ते के जरिए अफगानिस्तान होते हुए पश्चिम देशों की ओर निकलतीं। अब इन फ्लाइट्स के रूट का फिर से निर्धारण किया जा रहा है और नए रूट के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। 

दरअसल, मंगलवार से ही इस तरह की तैयारी एयर इंडिया कर रहा है। पाकिस्तान के हवाई रास्ते के बजाय एक विकल्प यह है कि उत्तर भारतीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाए। मसलन दिल्ली से उड़ान के बाद मुंबई होते हुए मस्कट और गंतव्य शहरों/देशों के लिए जाया जाए। सूत्रों का कहना है कि रूट में बदलाव से दिल्ली से यूरोप और अमेरिका जाने में मौजूदा टाइमिंग में एक-दो घंटे ज्यादा वक्त लग सकता है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.