नई दिल्ली
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर जबरदस्त टेंशन है। इस टेंशन के माहौल में बुधवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। आइए जानते हैं सुबह से अब तक का पूरा घटनाक्रम:
1. पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान की तरफ से कई जगह पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारत की तरफ से इसका जबरदस्त जवाब दिया गया। जवाबी कार्रवाई में भारत के 10 जवानों के घायल होने की खबर है, जबकि पाक मीडिया का कहन है कि भारत की कार्रवाई में 6 पाक अधिकृत कश्मीर के नागरिकों की मौत हो गई है
2. शोपियां में जैश के आतंकियों से मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में भारत की तरफ से किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।
3. रक्षा मंत्री की बैठक
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्मी चीफ बिपिन रावत, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोओ और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में सीमा के सुरक्षा हालातों पर चर्चा की गई।
4. चीन में उठाया पुलवामा का मुद्दा
चीन और रूस के साथ भारत की विदेश मंत्री की बैठक में सुषमा स्वराज ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बारे में हम सभी को जानकारी है। इस आतंकी हमले में आतंकी संगठन पाकिस्तान स्थित और समर्थित जैश का हाथ है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जबिक कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।' सुषमा ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस तरह के आतंकवादी हमले के खिलाफ सभी देश जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें।
5. भारतीय सीमा में घुसे पाक जेट
पाकिस्तान एयरफोर्स के दो जेट भारतीय सीमा में 3 किलोमीटर तक घुसे। इसके बाद भारतीय एयर फोर्स की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद पाक के जेट वापस जाने लगे। पाक जेट वापस जाते हुए भारतीय सीमा में कुछ बम गिराकर गया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान मार गिराया गया। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद पाक विमान से एक पैराशूट निकलते देखा गया। हालांकि पायलट की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
6. बडगाम में चॉपर क्रैश होने की खबर
जम्मू कश्मीर के बडगाम में एमआई-17 चॉपर के क्रैश होने की खबर आई। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि हादसे वाली जगह से दो शव बरामद किए गए हैं। बडगाम के एसएसपी ने कहा, कि एयरफोर्स की टैक्निकल, चॉपर के क्रैश होने के कारणों की जांच करेगी। इसके बाद पाक मीडिया में इस विमान दुर्घटना की खबर को पाक के हमले के तौर पर दिखाया जाने लगा। इसके बाद सैन्य सूत्रों ने बताया कि चॉपर क्रैश होने और पाक की कार्रवाई वाली खबर में कोई संबंध नहीं है।
7. देश के कई एयरपोर्ट बंद किए गए
सुरक्षा कारणों से सरकार ने लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन सभी एयरपोर्ट्स को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़, अमृतसर, शिमला, शिमला, भुनटार और गागल एयरपोर्ट बंद किए गए हैं। अन्य देशों को जाने वाले विमानों को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में न जाने के निर्देश दिए गए हैं।
8. टॉप लेवल की बैठक
सीमा पर लगातार बढ़ती हरकतों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने गृहमंत्रालय पहुंचकर बैठक की। इसके बाद बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसए के अलावा आरऐंडएडब्ल्यू चीफ, गृह सचिव समेत कई सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की।
9. सेना को तैयार रहने के निर्देश
सीमा से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वायु सेना के सभी एयरबेस भी अलर्ट पर रखे गए हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वायु सेना को किसी भी समय टेकऑफ के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
10. हम भी कर सकते हैं US जैसी कार्रवाई
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यदि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी पाकिस्तान में ऑपरेशन कर ओसामा बिन लादेन को मात दे सकती हैं तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते। आज के समय में सब कुछ संभव है।