Type Here to Get Search Results !

एक थप्‍पड़ के जवाब में यूपी कॉलेज के छात्रनेता को मारीं 8 गोलियां

वाराणसी
वाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्र नेता विवेक सिंह की रविवार देर रात पीजी हॉस्‍टल के पास हत्‍या कर दी गई। हत्‍या के पीछे जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है। एक थप्‍पड़ मारने की पुरानी रंजिश के चलते विवेक को आठ गोलियां मारी गईं। आरोपी पूर्व छात्र नेता और उसके साथियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। वहीं कॉलेज परिसर छावनी में तब्‍दील है।


यूपी कॉलेज में बीकॉम के छात्र और छात्रसंघ अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे विवेक सिंह एक छात्र के कमरे में सोए थे। अन्‍य साथी एक शादी में गए थे। इस दौरान विवेक को किसी ने कमरे से बाहर बुलाया। इसके बाद रात के सन्‍नाटे में गोलियों की तड़तड़ाहट से कॉलेज कैंपस गूंज उठा। कई थानों की फोर्स के साथ जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी मौके पर पहुंचे।

दो साल पहले दी थी जान से मारने की धमकी
छात्रों से बातचीत में पता चला कि दो साल पहले कहासुनी के दौरान विवेक ने छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनुपम नागवंशी उर्फ कुंदन सिंह को एक थप्‍पड़ मार दिया था। तब अनुपम ने विवेक को जान से मार डालने की धमकी दी थी। कुछ ही दिनों बाद अनुपम ने विवेक के साथी सर्वेश को गोली मार दी। इस मामले में वह 14 महीने जेल में बंद रहा और कुछ समय पहले ही बाहर आया है। जेल से छूटने के बाद भी वह विवेक को जिंदा न छोड़ने की धमकी देता रहा था। लेकिन विवेक ने इस बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी थी।

शिवपुर थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि आजमगढ़ से आए विवेक के पिता की तहरीर पर हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी अनुपम नागवंशी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें वाराणसी के अलावा पड़ोसी जनपदों में छापेमारी कर रही हैं। पोस्‍टमाॅर्टम के बाद छात्र का शव घरवालों को सौंप दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.