Type Here to Get Search Results !

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज ने मिलकर एक वनडे में रिकॉर्ड 46 छक्के लगाए, कुल 807 रन बने

ग्रेनाडा
  इंग्लैंड ने पांच वनडे की सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 29 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 418 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने अपनी पारी में 24 और वेस्टइंडीज ने 22 छक्के लगाए। मैच में कुल 46 छक्के लगे। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 2013 में 38 छक्के लगाए थे। इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के एक पारी में 23 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
 वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के जोस बटलर।

इंग्लैंड के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की

  1. दोनों टीमों ने मैच में कुल 807 रन बनाए। यह वनडे के एक मुकाबले में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (2006 में) ने कुल 872 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर 825 रन के साथ श्रीलंका-भारत वनडे (2009) है।
  2. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। बेयरस्टो 56 और हेल्स 82 रन बनाकर आउट हुए।
  3. मॉर्गन-बटलर ने 204 रन की साझेदारी की

    इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन और विकेटकीपर जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की। मॉर्गन 88 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए। उन्हें शेल्डन कॉटरेल ने पवेलियन भेजा।
  4. बटलर ने इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड 12 छक्के लगाए

    मॉर्गन के बाद बटलर ने अपना शतक पूरा किया। बटलर ने 51 रन के निजी स्कोर से शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15 गेंद लिए। उन्होंने 150 रन की अपनी पारी में 12 छक्के लगाए। इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड बनाया।
  5. वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही

    419 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जॉन कैम्पबेल ने 15 और शाई होप ने 5 रन बनाए। इसके बाद क्रिस गेल ने डेरेन ब्रावो के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की।
  6. गेल वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे वेस्टइंडियन

    ब्रावो ने 59 गेंद पर 61 रन बनाए। गेल ने 97 गेंद पर 161 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 14 छक्के लगाए। गेल ने इस पारी के दौरान अपने 10 हजार वनडे रन पूरे कर लिए। वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले अपने देश के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा 10405 रन ब्रायन लारा के हैं।
  7. टीम का स्कोर जब 295 था तब गेल आउट हुए। उनके बाद कार्लोस ब्रैथवेट ने 50 और एश्ले नर्स ने 43 रन की पारी खेली। दोनों ने वेस्टइंडीज के लिए जीत की उम्मीद बंधाई, लेकिन इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 48वें ओवर में चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
  8. संक्षिप्त स्कोर

    इंग्लैंड: (418/6, 50 ओवर), जोस बटलर 150 रन, ऑइन मॉर्गन 103 रन, कार्लोस ब्रैथवेट 69/2.
    वेस्टइंडीज: (389/10, 48 ओवर), क्रिस गेल 161 रन, डेरेन ब्रावो 61 रन, आदिल रशीद 85/5.
    मैन ऑफ द मैच: जोस बटलर।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.