बैतूल
नेशनल हाइवे 47 पर मंगलवार रात एक यात्री खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। घटना में बस में सवार 26 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 को इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल रेफर भेजा गया है।
इंदौर से बैतूल आ रही ओम शांति ओम बस ट्रैवल्स की यात्री बस रात में चिरापाटला ऊंट घाट के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 26 यात्री घायल हो गए है। चिचोली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बस में फंसे घायलों को मशक्कत के बाद बहार निकाला। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली भेजा गया।
इनमें से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में अशोक, लोकेश, मोहन, संतोष, जगन्नाथ , रंजना बाई, संता बाई, मंगली बाई साहित अन्य घायल शामिल हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। यात्रियों के अनुसार ड्राइवर बहुत लापरवाही से बस चला रहा था, जिससे ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है 3 घायलों की हालत गंभीर है उन्हें सिर में चोट आई है। सभी घायलों के नाम सामने आना बाकी है।
इंदौर-बैतूल हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा कर बस पलटी, 26 यात्री जख्मी
फ़रवरी 27, 2019
0
Tags