Type Here to Get Search Results !

सचिन तेंडुलकर ने लिया पुश-अप्स चैलेंज, पुलवामा शहीदों के परिवार के लिए जुटाए 15 लाख

नई दिल्ली
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हजारों धावकों के साथ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने पुलवामा आंतकी हमले के शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 15 लाख रुपये जुटाए। बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कुल चार रेसें हुईं थीं। प्रत्येक के शुरू होने से पहले तेंदुलकर ने ‘कीपमूविंग पुश-अप्स चैलेंज’ के अंतर्गत 10 पुश-अप्स किए और धावकों से इसमें उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया। तेंदुलकर ने कहा, ‘यहां से जो भी राशि मिलेगी, उसके किसी अच्छे कार्य के लिए दान में दिया जायेगा। इसे शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भावनाओं को समझते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस अभियान में हमारा साथ देंगे।’ शनिवार को चार रेस हुईं थीं। इसमें फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10 किमी और पांच किमी स्वच्छ भारत रन शामिल ती। इनमें हजारों धावकों ने हिस्सा लिया। तेंदुलकर ने इतने धावकों की भागीदारी पर कहा, ‘मैं इतने सारे बच्चों की भागीदारी देखकर खुश हूं। इतने सारे व्यस्कों को देखकर नर्वस नहीं होना और मैराथन में भाग लेना जिंदगी का बड़ा कदम होता है। आप अगली पीढ़ी हो जो हमारे देश की बागडोर संभालोगे।’ आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रैंड ऐंबैसडर तेंदुलकर ने स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखाई थी।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.