रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
क्षेत्र
में शनिवार की रात से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया जो
रविवार की शाम तक समाचार लिखे जाने तक बराबर जारी था।
बारिश से एक बार
मौसम में फिर से ठंडक घुल जाने से लोगों को गर्म कपड़े पहनना मजबूरी बन गया
कई लोगो ने तो गर्मी की दस्तक के साथ ही अपने गर्म कपड़े तह करके रख दिए थे
जिन्हें दोबारा अपनी पेटियों व गोदरेज से बाहर निकालना पड़े। बारिश से
किसानों को जरूर नुृकसान उठाना पड़ रहा है जिनकी चले मसूर की फसल खेतो मे
ंनिकली रखी है वह भीग जाने से काली पड़ने का अंदेशा है। तेज हवा के साथ
बारिश ने खड़ी फसल को आड़ा कर दिया है। जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का
सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार रात्रि से हो रही वर्षा से मौसम ने बदली करवट
मार्च 01, 2015
0